रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एकलव्य शूटिंग अकैडमी, भागीरथ सेवा संस्थान और स्किल जंक्शन फाउंडेशन द्वारा भागीरथ पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप कमला स्कूल मेमोरियल फोर्थ जेम फॉर गाजियाबाद शूटिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया।
10 मीटर एयर पिस्टल एनआर मैन वूमेन में भवयांस फरीदाबाद प्रथम रहे। उन्हें 7100 रूपये व ट्रॉफी दी गई। द्वितीय स्थान पर रहने वाले वंश खत्री सोनीपत को 5100 रूपये व ट्रॉफी दी गई। 10 मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ मैन व वूमेन में दक्ष चौधरी प्रथम रहे। उन्हें 11000 रूपये व ट्रॉफी मिली। द्वितीय स्थान पर आए अनमोल जैन फरीदाबाद को 7100 रूपये ट्रॉफी मिली।
10 मीटर एयर राइफल एनआर मैन वूमेन में निहारिका अलवर प्रथम रही व 5100 रूपये के साथ ट्रॉफी जीती। मणिकांत शर्मा देवबंद द्वितीय ने 3100 रूपये के साथ ट्रॉफी जीती। मुख्य अतिथि इंटरनेशनल शूटिंग कोच डॉ राजपाल सिंह, भागीरथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनादि सुकुल, डॉ बी जमान व केमकुस कॉलेज आफ लॉ के डायरेक्टर करुणाकर सुकुल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली के 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।