रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एसएस नालंदा स्टार्स व आरएन क्रिकेट अकैडमी के बीच खेले गए मैच में आरएन क्रिकेट अकैडमी 7 विकेट से विजयी रही। अवि शर्मा की शानदार 157 रन की पारी भी एसएस नालंदा स्टार्स को हार से नहीं बचा पाई। अल्फा ग्रांउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर एसएस नालंदा स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाज अवि शर्मा 132 गेंद पर 157 रन की शानदारी पारी खेली। अन्य बल्लेबाज असफल रहे जिसके कारण टीम 38.3 ओवर में 251 रन बनाकर आउट हो गई।
अवि शर्मा के बाद सबसे बडा सहयोग अतिरिक्त रन का रहा। टीम को 43 अतिरिक्त रन मिले। रूद्राक्ष को 4 व युवराज सिंह को 2 विकेट मिले। आरएन क्रिकेट अकैडमी ने जीत का लक्ष्य प्राप्त करने में दिक्कत नहीं हुई। टीम ने 33.2 ओवर में 3 विकेट पर 254 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। आकर्ष ने नाबाद 90 रन की पारी खेली। शौर्य ने 60 व रक्षित शर्मा ने 40 रन का योगदान दिया। एसएस नालंदा स्टार्स के गेंदबाजों ने 50 अतिरिक्त रन दिए।