रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गाज़ियाबाद पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा विश्व विकलांगता दिवस पर गा पहली पैरा एथलेटिक और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बडी संख्या में खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल रहे। सरंक्षक महंत मुकेशानंद गिरि महाराज भी प्रतियोगिता में पहुंचे और दिव्यांग खिलाडियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
महंत मुकेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि शारीरिक बनावट से किसी की प्रतिभा का आंकलन नहीं किया जा सकता है। दिव्यांगों को भगवान ने स्पेशल प्रतिभा दी है। यदि उन्हें हम स्नेह दें और मौका दें व समानता का व्यवहार करें तो वे अपनी स्पेशल प्रतिभा से समाज व देश को विकास के शिखर तक ले जा सकते हैं। पावरलिफ्टिंग पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन जे. पी. सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन गाज़ियाबाद के चेयरमैन सत्य यादव, समिति के अध्यक्ष अरुण वीरवाल,, सचिव मोनू कुमार, संयुक्त सचिव राजेंद्र यादव आदि भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता से 30 खिलाड़ी 20 व 21 दिसंबर को बरेली में होने वाली यूपी पैरा एथलेटिक एवं पावरलिफ्टिंग मीट के लिए चयनित हुए।