ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन (यूपी स्टेट बोर्ड), एवं वरदान अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स  और्गेनाइजेशन (यूपी स्टेट बोर्ड), मेरठ रोड के प्रांगण में वरदान अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में नगर के अनेक उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान किया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्त दाताओं में अनिल गर्ग (विजय सैनैट्री), करुणेश त्यागी (प्लांट हैड यूनिकैम), सत्यभूषण अग्रवाल (अध्यक्ष अमृत स्टील कम्पाउंड), वैभव अग्रवाल (कुमार इंजीनियरिंग), अनिल तनेजा (बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र) भी शामिल थे। 

फैक्ट्रियों खासकर श्रीराम पिस्टन्स, हमदर्द और अल्बर्ट डेविड के श्रमिकों ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया गया। वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन (यूपी स्टेट बोर्ड) के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल की तरफ से सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया गया। जलपान का इंतजाम ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स  और्गेनाइजेशन (यूपी स्टेट बोर्ड) की तरफ से किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post