तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन: ललित जायसवाल




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- ए ब्लॉक कवि नगर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 60 पुरुष ,महिला बालक ,एवं बालिकाओं ने अपने-अपने आयु वर्ग में हिस्सा लिया।

विजेताओं में युवराज ,अरनव ,प्रियंका ,देवांश, आशुतोष पैशना, रीवान , रूहतंकीका तथा द्वितीय स्थान पर अरनव ,अभिषेक ,शलज,स्वाति, आशुतोष ,माधव ,शौर्य ,आराध्या, अभिनव और वेदिका रहे अमित चौधरी (सचिव) व ललित जायसवाल ने सभी को ट्राफी व नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। 

चीफ रेफरी सौरव गुप्ता व एमपायर प्रियांशु चौधरी को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग शलज ओर सुमित का रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post