मेवाड़ में दीवाली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित

◼️मेवाड़ ने वंचित समाज को समर्पित की दीपावली



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- इस बार भी मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑडिटोरियम में दीवाली मिलन समारोह संस्थान के वंचित समाज के कर्मचारियों को समर्पित रहा। वंचित समाज के सभी कर्मचारियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। समारोह में मेवाड़ परिवार के सदस्यों ने कविता, एकल व समूह नृत्य, आदि कार्यक्रमों से चार चांद लगा दिए। अपने सम्बोधन में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने दीवाली की सबको बधाई दी और कहा कि हम दीवाली धूमधाम से मनाएं लेकिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कम आवाज वाले पटाखे फोड़ें और माता सीता व लक्ष्मी का पर्व होने के कारण महिलाओं को सम्मान देने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि अपना घर ही नहीं अपना आस-पड़ोस भी साफ सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है। महिलाओं व बुजुर्गों का ध्यान रखना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है। हम कोशिश करें कि हमारी वजह से किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव अशोक कुमार सिंघल ने कहा कि दीवाली हमारा अपना पर्व है। यह हमें भाईचारा, प्रेम व अंधेरे को रोशनी से भरने की प्रेरणा देता है। हमें इन सभी बातों को संकल्प के रूप में अपनाना होगा। मेवाड़ की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और अभावग्रस्त लोगों की दीवाली पर मदद करने की सभी से अपील की। समारोह में प्रियांशु सक्सेना, रिंकी, महिमा, गौरव, डॉ. रश्मि जायसवाल, मोहम्मद शमी, श्रेया अग्रवाल, शुभम, विनय, कंचन पांडेय, नंदिता एंड ग्रुप आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह का सफल संचालन अमित पाराशर ने किया। मेवाड़ परिवार के सभी सदस्य लक्ष्मी पूजन पर भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post