भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) में जिलाध्यक्ष बने रणबीर प्रधान





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम की एक बैठक का आयोजन गांव अटौर गाजियाबाद में किया गया। जिसमें रणबीर प्रधान को भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम का जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र त्यागी नासरपुर की घोषणा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रमुख, राष्ट्रीय प्रवक्ता कुं अय्यूव अली एडवोकेट, और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र देकर घोषणा की। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौधरी ने कहा कि जिला अध्यक्ष रणबीर प्रधान जल्द से जल्द जिले की कमेटी की घोषणा करें और जिले की सभी किसानों मजदूरों की समस्याओं का किसानों के बीच में जाकर समस्याओं का समाधान करें, राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रमुख ने कहा हर नंदीपुरम योजना में किसने की जो जमीन का करार किया जा रहा है उसमें जो 20 परसेंट पैसे काटे जा रहे हैं वह सरासर सरकार की गलत नीति है जिसका विरोध किया जाएगा। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता कु• अय्यूब अली ने कहां के किसानों का सर्किल रेट बढ़ाया जाए क्योंकि खेती की जो जमीन नगर निगम का क्षेत्र बढ़ाकर सरकार द्वारा लेने की प्रक्रिया की जा रही है उसे किसानों को नुकसान है अगर सर्कल रेट नहीं बढ़ाया जाता है तो उसका विरोध किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र ने बताया कि नोएडा में जेवर एयरपोर्ट में हो रहे अधिग्रहण में जो युवा बेरोजगारी की समस्या है उसके लिए 25 अक्टूबर को जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसनो की मुलाकात के लिए समय के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय। समय न मिलने पर इसका विरोध कर घेराव किया जाएगा, 

आज की मीटिंग में संजय त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनहित पार्टी, अनीता चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सोनवीर खुटैल राष्ट्रीय सचिन, सतवीर गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवीण चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सोनवीर सोनू कोषाध्यक्ष, श्याम सिंह चौधरी, प्रमोद चौधरी आदि की उपस्थिति दर्ज रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post