रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जैतवन बुद्ध विहार शिब्बनपुरा, पटेल नगर, गाजियाबाद में पिछले 3 महीने (आषाढी पूर्णिमा) से पुण्य भंते संघरक्षित के सानिध्य में चल रहे वर्षावास का बड़ी धूमधाम से कठिन चीवरदान उत्सव (वर्षावास समापन) कार्यक्रम का 15 अक्टुबर दिन बुधवार को आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सुबह सभी भिक्खू संघ द्वारा धम्म पदयात्रा निकाली गई l उसके पश्चात् भिक्खू संघ द्वारा दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना की गई। सभी भिक्खू संघ द्वारा धम्म देशना देकर सभी को अनुग्रहित किया। सभी उपासक उपासिकाओं द्वारा भिक्खू को भोजनदान देकर सभी भिक्खू संघ को कठिन चीवरदान, धम्मदान, संघदान दिया गया।
वर्षावास कमेटी की और से एड. गंगाशरण ने कार्यक्रम में आए सभी उपासक उपासिकाओं का भिक्खु संघ को तीन महीने तक भोजनदान करने एवं कार्यक्रम में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को साधुवाद दिया। इस वर्षावास को पहली बार जैतवन बुद्ध विहार में कराने के लिए जैतवन बुद्ध विहार समिति के समस्त पदाधिकारियों का भी बहुत बहुत साधुवाद। कार्यक्रम में सभी उपासक उपासिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को भोजनदान किया गया।
कार्यक्रम में पूज्य भिक्खू संघरक्षित, भंते मोगालायन, भंते महानाम, भंते सोमरतन, भंते संघोंप्रिय, भंते सारिपुत्र, भंते आनंदप्रिय, भंते धम्मानंदो, भंते बुद्धानंद, भंते संघप्रिय, भंते शंगानंद, भंते करुणाश्री, भंते शीलसागर एवं अन्य समस्त भिक्खूगण और वर्षावास कमेटी के पदाधिकारी एड. गंगाशरण, सुन्दर पाल गौतम, प्रवेश कुमार, योगेश्वर बौद्ध, रामकिशोर धींगान, ब्रजेश गौतम, ब्रजवीर, जसवंत, जयसिंह, ज्ञानचंद, पिंकी बौद्ध, बबीता धींगान, राजेश्वरी बौद्ध, ललिता बौद्ध, अनुराधा, शारदा बौद्ध एवं समस्त सहयोगी और उपासक उपासिकाएं उपस्थित रहे।