उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदार धाम गंगोत्री धाम विधिवत पूजा अर्चना उपरांत शीतकालीन हेतु बंद हुए




रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल‌ चार धाम में से दो धाम केदारनाथ व यमुनोत्री धाम आज विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत शीतकालीन हेतु ‌दर्शकों हेतु बंद हो गए हैं। इससे पूर्व कल गंगोत्री धाम ‌विधिवत पूजा अर्चना उपरांत बंद कर दिए गए। केदारनाथ मंदिर के कपाट आज बृहस्पतिवार को भाई दूज के पावन पर्व के अवसर पर 8:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। हजारों श्रद्धालुओं ने भी बाबा के दर्शन किए।  मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया विशेष पूजाओं के साथ सुबह चार बजे से शुरू हो गई थी। विशेष पूजाओं के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।इस दौरान पूरी केदारघाटी हर हर महादेव और जय बाबा केदार के जयघोष से गूंज उठी। 

इस मौके पर सीएम धामी भी धाम पहुंचे। अब छह माह तक बाबा केदार की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी। केदारनाथ भगवान की चल विग्रह पंचमुखी डोली को मंदिर के सभामंडप में विराजमान कर दिया गया था। केदरनाथ भगवान की चलविग्रह पंचमुखी डोली को सभामंडप से बाहर लाया गया। इसके बाद डोली को मंदिर की परिक्रमा कराई गई। प्रक्रिमा के बाद जयकारों के साथ मंदिर के कपाट बंद किए गए। 

आज अपने भक्तों के साथ बाबा केदार की डोली रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। यमुनोत्री धाम आज 12:30 बजे अर्चना उपरांत शीतकालीन हेतु बंद कर दिए गए। मां यमुनोत्री की ‌शीतकालीन ‌ उत्सवपूजा व‌ दर्शन खरसाली में होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post