न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्राइमरी विंग के बच्चों ने रामलीला का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रभु श्री राम के जन्म से लेकर उनकी बाल लीलाओं, ष्ताड़का वध, सीता स्वयंवर, राम वनवास, सीता हरण, लंका दहन से लेकर रावण वध व श्रीराम के राज्याभिषेक तक की लीला का मंचन किया। 

रावण वध के बाद क्रीडा स्थल पर पुतला दहन भी किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी और कहा कि यह पर्व हमें यह सीख देता है कि असत्य, बुराई व अधर्म कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो, उसकी हार निश्चित है। सत्य के सामने असत्य, अच्छाई के सामने बुराई व धर्म के सामने अधर्म कभी भी ठहर नहीं सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post