रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया की 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे शहीद स्मारक पार्क,मेरठ रोड,मनन धाम मंदिर के सामने,शहीद स्मारक पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय है "शौर्य को सम्मान" जिसमें जरा सी भी राजनीति या स्वार्थ या व्यापार शामिल नहीं है। शुद्ध देशभक्ति पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्घाटन और मुख्य अतिथि होंगे उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अध्यक्ष कर्नल मुकेश त्यागी ने बताया की प्रोफेसर पवन सिंह गुरु, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और NDRF के कमांडेंट पी के तिवारी भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया की NCR के करीब 500 राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम मे भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया की "शहीदों की आरती", कन्याओं द्वारा लाठी प्रदर्शन,शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि,कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे।
महिला विंग की जिला अध्यक्षा श्रीमति राज शर्मा , गौरव सेनानी चन्दन सिंह , नीरज त्यागी ने अपनी अपनी भाषा में बताया की यह कार्यक्रम गाजियाबाद के लोगों की सोच बदलने के लिए आयोजित किया जा रहा है। अधिकतर लोग अपने बच्चों को बताते है की दुनिया की हर चीज खरीदी जा सकती है,इसलिए बच्चा एक दिन अपनी ईमानदारी को बेच देता है। अधिकतर लोग अपने बच्चों को कुछ भी देखने की और कुछ भी सुनने की पूर्ण स्वतंत्रता देते हैं,लिहाजा बच्चे का दिमाग अश्लीलता का कटोरा बन जाता है।
अधिकतर लोग अपने बच्चों के भविष्य की परवाह किए बगैर जाने कैसे कैसे गुंडा मवालियों को विधान सभा और लोक सभा में बैठा देते हैं। नतीजा यह होता है की उनके पास हजारों करोड़ रुपए और आम आदमी का बच्चा योग्यता होने के बाद भी 20000 रुपए की नौकरी के लिए गिड़गिड़ाता फिरे। यह स्थिति बदलनी चाहिए इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि आम आदमी मे साहस पैदा हो की वो भ्रष्टाचार को स्वीकार करने की बजाय उसके खिलाफ खड़ा हो सके।
इस अवसर पर ऐडवोकेट सुनील कुमार , श्रीमति संध्या त्यागी , अंजु शर्मा , मोनिका गोयल , उषा आनंद , सीमा कुशवाह,भारती शर्मा , मंजु घई , ओम शर्मा , देश भक्त भुवनेश्वर पांडे , पुष्कर सिंह बिष्ट ने कहा की एक हजार मील की यात्रा भी एक कदम से प्रारम्भ होती है और यह कदम एक स्वच्छ बदलाव के लिए 8 अक्टूबर को उठाया जाएगा।