रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी के बीच 40 ओवर का मैच खेला गया। मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी 5 विकेट से विजयी रही। मैच में टॉस एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 27.1 ओवर में 225 रन बनाकर आउट हो गई। अभिषंक ने 40 गेंद पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। देव राजसेरा ने 17, कप्तान वरूण ने 14, नितिश कुमार ने 13 व राज ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। मनीष बाली ने 5 विकेट झटके।
पार्थ गोस्वामी व सोहेल ने 2-2 विकेट लिए। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने 226 रन का लक्ष्य 32.5 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। पार्थ गोस्वामी ने 32 गेंद पर 3 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। कप्तान उदय शर्मा ने 64 रन बनाए। अंकित शर्मा 61 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षय व अन्नू ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 2 विकेट लेने व 67 रन की पारी खेलने वाले पार्थ गोस्वामी को दिया गया।