टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी को 204 रन से हराया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- टीपीजी किकेट अकैउमी व एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी के बीच लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड पर  40 ओवर का मैच खेला गया। मैच टीपीजी क्रिकेट अकैडमी 204 रन से विजयी रही है। मैच में टॉस टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीपीजी के कप्तान मयंक चौधरी ने 98 गेंद पर 13 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 116 रन की शतकीय पारी खेली। 

अंकित शर्मा ने 66 रन व पार्थ गोस्वामी ने 36 रन बनाए। उदय शर्मा ने नॉट आउट 34 रन बनाए। यथार्थ, रेयान शर्मा व अभिषेक ने 1-1 विकेट लिया व एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी 28.5 ओवर में 93 रन पर ही ढेर हो गई। राजा ने 18 व अभिषेक ने 14 रन का योगदान दिया। सिद्धार्थ अरोडा व सोहेल ने 3-3 विकेट लिए। पार्थ गोस्वामी को 2 विकेट मिले। शतकीय पारी खेलने वाले मयंक चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post