रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मंडलीय योग प्रतियोगिता में किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर बम्हेटा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के तीन छात्रों का चयन प्रदेशीय योग प्रतियोगिता के लिए हो गया है। विद्यालय के व्यायाम शिक्षक जितेंद्र तितोरिया ने बताया कि मंडलीय योग प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर को श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता में मेरठ मंडल के सभी जनपदांें ने भाग लिया।
किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर बालक वर्ग में आदर्श व अभिषेक चौहान तथा जूनियर बालक वर्ग में निर्मल का चयन अयोध्या में 3 से 6 अक्टूबर तक होने वाली प्रदेशीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बुधवार को विद्यालय में आदर्श, अभिषेक चौहान निर्मल को प्रबधंक अशोक यादव व प्रधानाचार्य राम सिंह ने सम्मानित किया। अनुज कुमार, सतेंद्र सिंह, नरपत सिंह, अशोक द्विवेदी, प्रीति रानी आदि भी मौजूद रहे।