समिति पर आरोप निराधार, श्री धार्मिक रामलीला समिति पूरी तरह से वैध: ललित जायसवाल/भूपेंद्र चोपड़ा





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर के अध्यक्ष अध्यक्ष ललित जायसवाल एवं महामंत्री भूपेंद्र चोपड़ा ने कहा कि समिति पूरी तरह से वैध है। दो महीने पूर्व ही रामलीला समिति का नवीनीकरण कराया जा चुका हैं जो 2030 तक का हैं, जिसके रजिस्ट्रेशन की कॉपी हमारे पास हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर समिति के सम्मानित आजीवन सदस्य थे, हैं और सदैव रहेंगे। उन्हें कुछ लोगों ने भ्रमित कर दिया गया है। 

समिति के भ्रष्टाचारी होने व लोगों से चंदा लेकर उसका निजी लाभों में इस्तेमाल करने के आरोप को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि हर एक चंदे की रसीद दी जाती हैं और हर साल ऑडिट होता हैं। रजिस्ट्रार के कार्यालय में बैलेंस शीट जमा होती हैं। समिति के अध्यक्ष एवं महामंत्री को मानहानि का नोटिस प्राप्त होने के सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि  रामलीला समितिं 31 लोगों की कार्यकारिणी है और लगभग 300 लोग आम सभा के सदस्य हैं। जो भी  निर्णय लिया जाता है, वह सभी लोगों की सहमति से लिया जाता हैं। रमेश चंद तोमर के साथ समिति के 127 मेंबर को पत्र भेजा गया है। 

यह निर्णय अध्यक्ष व महामंत्री का नहीं था, यह आम सभा का निर्णय था। कविनगर रामलीला मैदान में बने मंच पर भवन का निर्माण किसने कराया और उसका शुल्क कौन वसूलता है के बारे में उनका कहना था कि भवन का निर्माण जीडीए से नक्शा प्राप्त कराकर आम लोगों की सुविधा के लिए किया गया है और इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता यदि कोई व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से दान देना चाहे तो दे सकता हैं। मंच भवन किसे देना हैं किसे नहीं इसका निर्णय भी समिति के सदस्यों द्वारा लिया जाता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post