रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एच. ब्लाक गोविंदपुरम स्थित स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में राइमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कविताएँ सुनाई। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि पारूल त्यागी ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। स्कूल के अध्यक्ष पी एस रूहेला, डायरेक्टर प्रदीप रुहेला व संदीप रुहेला ने विजेता बच्चों को पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कामिनी वार्ष्णेय व राबिया सैफी शामिल थे। स्कूल के अध्यक्ष पी एस रूहेला, डायरेक्टर प्रदीप रुहेला व संदीप रुहेला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता हैं। अतः बच्चों को ऐसे आयोजनों में अवश्य भाग लेना चाहिए।