रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्रीजी संकीर्तन सेवा समिति गाजियाबाद द्वारा राधा अष्टमी पर द्वितीय श्री राधा नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई, जो श्री ठाकुर द्वारा मंदिर हापुड़ मोड से शुरू हुई। कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त मिश्र सरस के सानिध्य में यात्रा दिल्ली गेट, डासना गेट, गंज, अग्रसेन बाजार, चौपला हनुमान मंदिर व सिहानी गेट होते हुए नवयुग मार्केट स्थित बिहारी नगर पार्क में यात्रा ने विश्राम लिया।
जगह-जगह यात्रा का भक्तों द्वारा स्वागत किया गया। बिहारी नगर पार्क में पुप्प वर्षा व इत्र वर्षा से यात्रा का स्वागत हुआ। अलौकिक दर्शन, भव्य आरती व छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहे। समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष यतिन शर्माए महामंत्री अंकित गर्गए संजीव गोयल, मंत्री प्रवीण गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल व प्रचार मंत्री रवि गर्ग आदि ने सहयोग दिया।