जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में मॉक ड्रिल का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सिविल डिफेंस गाजियाबाद के उप नियंत्रक रविंद्र प्रताप, चीफ वार्डन ललित जायसवाल एवं सहायक उप नियंत्रक गुलाब नबी के कुशल नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा सामान्य प्रशिक्षण व अग्निशमन अभ्यास, (मॉक ड्रिल) का आयोजन कोतवाली डिवीजन में किया गया।

प्रदान इसमें स्कूल के लगभग 740 छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं को नागरिक सुरक्षा सामान्य प्रशिक्षण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को अग्नि से बचने दूसरों को बचाने व उस पर काबू पाने की जानकारी दी। स्कूल डायरेक्टर डॉ करूण कुमार गौड़ ने बताया कि अग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं से स्वंय को बचाने के साथ-साथ दूसरों को भी किस प्रकार बचाया जाए तथा आग को कैसे नियन्त्रित किया जा सके इसके लिए बच्चों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू गौड़ ने बताया कि आग की घटनाओं पर काबू व स्थिति को कैसे संभाला जाए इसके लिए पहले शिक्षक शिक्षकाओं का प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को इसके बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल छात्र-छात्राओंको शिक्षा व खेल आदि के क्षेत्र में अव्वल बनाने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओ से निपटने का प्रशिक्षण देकर स्वच्छता, जल र्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक का समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरा कर रहा है।

इस कार्यक्रम में डिवीजनल वार्डन (आरक्षित) हर्ष वर्मा, डिविजनल वार्डन डॉ. सुजीत कुमार प्रसाद, डिप्टी डिवीजनल वार्डन रवि अग्रवाल, स्टॉफ ऑफिसर टू डिविजनल वार्डन श्री रमन सक्सेना (साहिबाबाद) स्टॉफ ऑफिसर टू डिविजनल वार्डन महेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, स्टॉफ ऑफिसर (हताहत सेवा) डॉ. चरण सिंह, स्टॉफ ऑफिसर (फायर) देवकीनंदन शर्मा, घटना नियंत्रण अधिकारी नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, पोस्ट वार्डन वी.के. सक्सेना (आरक्षित), पोस्ट वार्डन विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, डिप्टी पोस्ट वार्डन श्रीमती कावेरी एवं समस्त सेक्टर वार्डन और फायरफाइटर ने प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post