रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राष्ट्रीय खेल दिवस पर अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज सिहानी में खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 485 खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज की अन्य शाखा मकनपुर एवं कैला भट्ठा शाखा की छात्राओं ने भाग लिया तथा प्राथमिक विद्यालय सिहानी 3 एवं प्राथमिक विद्यालय सिहानी 4 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओलंपिक समिति के सदस्य नरेंद्र कुमार शर्मा कॉलेज प्रधानाचार्या सत्यवीर कौर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट द्वारा एवं सचिव अंजू उपाध्याय द्वारा सभी का स्वागत किया गया साथ में जिला क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशाल ने सभी का अभिवादन किया। शिक्षक संघ से बृज भूषण रोटेरियन नवीन गर्ग, एडवोकेट नवीन मित्तल, मधुकर गुप्ता, सेवा भारती स्कूल के अधिकारी अरूण गुप्ता, सीमा भसीन ने छात्र छात्राओं को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य निवेदिता शर्मा नवीन अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋचा सूद ने छात्राओं को खेल के अनुभव बताए। अमित्र फाउंडेशन्स पिछले 5 वर्षों से इस प्रकार के खेलों का आयोजन करता रहा है। खेलों में उत्साह अपने चरम पर है इस बार अधिकतम खिलाडियों ने भाग लिया है क्योंकि कि फाउंडेशन के प्रयास से अंतर स्कूलों में हुए खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता में फाउंडेशन द्वारा तैयार किए जा रहे खिलाडियों में दो छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया है और ये छात्राएं बरेली में 7 सितंबर से होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगी।
आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर अनेक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें क्रीड़ा भारती गाजियाबाद महानगर द्वारा फाउंडेशन के साथ ही आयोजन किया गया। क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं आदि ने पूर्ण सहयोग दिया। अमित्र फाउंडेशन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट ने बताया कि आयोजन में फाउंडेशन की पूरी टीम जिसमें सचिव अंजू उपाध्याय एग्जीक्यूटिव, संजय दाधीच, नितिन अग्रवाल, मोहन राव, खुशी त्यागी, महक , कहकशा एवं सदफ़ शौर्य उपाध्याय उपस्थित रहे। फाउंडेशन की ओर से सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया सभी विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान की गई, सभी खिलाडियों ने भाग लेकर खेल दिवस को शानदार यादगार बना दिया। शिक्षक तरुण कुमार, देवेंद्र कुमार विनीता सिंह एवं शामरीन, चंचल पारुल द्वारा आयोजन को सफ़ल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।