◼️स्मार्ट मीटर सही रिडिंग रिकॉड कर रहा है, कोई कमी नहीं: दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (वितरण) गाजियाबाद क्षेत्र—तृतीय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि सम्मानित उपभोक्ताओं को आधुनिक स्मार्ट टेक्नोलाजी के सहारे मीटर रीडरों से मुक्त रिडिंग की व्यवस्था एवं ऑन लाईन विद्युत भुगतान की सुविधा स्मार्ट मीटर के माध्यम से की जा रही है। गाजियाबाद जिले में लगभग 11 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जाने है, वर्तमान में लगभग 01 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा दिये गये है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता अपनी विद्युत खपत की मानेर्टिंग स्वयं प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करके कर सकते है तथा रिचार्ज भी अपनी सुविधा अनुसार करा सकते है।
कुछ व्यक्तियों द्वारा निजी स्वार्थवश स्मार्ट मीटर के बारे में यह भ्रान्ति फैलाई जा रही है कि स्मार्ट मीटर तेज चलता है, इस शक को दूर करने के लिए विभाग द्वारा 05 प्रतिशत उपभोक्ताओं पर पुराना मीटर भी चैक मीटर की तरह छोड़ा गया। इनमें से लगभग 300 उपभोक्ताओं का औचक निरीक्षण कराया गया एवं दोनों मीटरों की खपत का मिलान किया गया, जिसमें दोनो मीटरों की खपत बराबर पाई गयी। अतार्थ स्मार्ट मीटर सही रिडिंग रिकॉड कर रहा है।
सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि मीटर रीडर / मीटर रिडिंग से निजात पाने के लिए स्मार्ट मीटर का प्रयोग करें और विभाग का सहयोग करें।