NDRF, AYUSH मंत्रालय एवं जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा संयुक्त योग शिविर का आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को 8वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद, आयुष मंत्रालय, एवं जिला प्रशासन गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रवीण कुमार तिवारी, उप महानिरीक्षक, 8वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

इस आयोजन में जिला प्रशासन से मनीष कुमार, IRS, विकाश कश्यप, ADM, जिला होमियोपैथी चिकित्सालय से डॉ. पंकज त्यागी, चिकित्सा अधिकारी, 8वीं NDRF से डॉ. मालिक नासिर अहमद, मुख्य  चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सूर्य कुमार मौर्या, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारीगण के साथ 381 रेस्क्यूर्स भी उपस्थित रहे।
इस वर्ष योग दिवस की थीम "Yoga for One Earth, One Health" रही। श्री तिवारी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि योग एक स्वस्थ जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके वैश्विक महत्व को समझना आवश्यक है। उन्होंने NDRF के जवानों के साथ योगाभ्यास भी किया और अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम को ऊर्जा से भरपूर तरीके से योग गुरु आचार्य यश परासर और ह०/जी०डी -अनुज कुमार द्वारा संचालित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, श्री तिवारी एवं उपस्थित अन्य प्रतिभागियों ने "One Earth" के उद्देश्य की पूर्ति हेतु लगभग 250 से अधिक वृक्षारोपण किए। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति ही पृथ्वी को हरा-भरा रखने तथा स्वच्छ हवा और स्वस्थ जीवन को सुनिश्चित करने का माध्यम है। इसके साथ ही, श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने बच्चों द्वारा दिखाए गए कौशल की सराहना की और उन्हें पुरस्कार स्वरूप भेंट भी प्रदान की गई। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुणाल तिवारी, उप सेनानी, नरेश कुमार नामदेव, स०से०, नि० – संजय कुमार, ह०/जी०डी- के०के० शर्मा और बटालियन के रेस्क्यूर्स का अहम योगदान रहा। गाजियाबाद के विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं से आए प्रतिभागियों ने NDRF के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें "राष्ट्र के सच्चे रक्षक" बताया और उनके अनुशासन, समर्पण एवं सेवा भावना की प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post