हरिद्वार नगरी में गर्मी का भीषण प्रकोप, ‌ भीषण गर्मी के चलते बाजार और सड़के हुई सुनसान





रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- हरिद्वार में दिन प्रतिदिन भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है भीषण गर्मी के कारण सड़कों और बाजारों में आवाजाही नाम मात्र रह गई है। पिछले 3 दिन से हरिद्वार नगरी में‌ अचानक ‌ गर्मी के पारे में वृद्धि हो गई जो निरंतर जारी है‌ तीर्थ नगरी हरिद्वार में मंगलवार 41.2 तक ‌ तापमान बढ़ गया।

धर्मनगरी में बढ़ते तापमान के साथ गर्मी बढ़ रही है। साथ ही गर्मी के चपेट में आने से लोग बीमार पड़ रहे है। दोपहर के समय गर्मी के प्रकोप के बीच सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है। जरूरी काम से जाने वाले लोग दिन में गर्मी से बचने के लिए कपड़े से मुंह ढाक कर और छाता लेकर सड़कों पर आवाजाही कर रहे है। कई स्थानों पर लोग पेयजल पदार्थों का सेवन करते नजर आए। वहीं गर्मी बढ़ने के बाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में शरीर अत्यधिक गर्म होने, त्वचा का लाल, रूखा, गर्म और नम होने, सनबर्न, हिट स्ट्रोक, लाल दाने, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, एलर्जी, सिरदर्द, चक्कर आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अत्यधिक धूप धूप और तेज गर्मी के कारण ‌ दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं।

गर्मी से बचाव के ‌ लिए डॉक्टरों ने लोगों को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक तेज धूप में आवाजाही करने से बचने की सलाह दी है। साथ ही आवाजाही के दौरान फुल 
बाजू की कमीज, सूती कपड़ा और दस्तानों का उपयोग करने और 15 से 30 फीसदी सन प्रोटेक्शन फैक्टर वाली सन प्रोटेक्टेड क्रीम लगाने की भी सलाह दी है। गर्मी में अधिक मात्रा में पानी पीने की भी सलाह वरिष्ठ चिकित्सक दे रहे है‌। इसके अतिरिक्त मौसमी फल और अधिक से अधिक पानी पीने से भी गर्मी के प्रकोप को काम किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post