रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सोमवार को हुई घोषणा में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीजीएल- 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही एसएससी की ओर से इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस बार टोटल 14,582 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें केंद्र सरकार के कई मिनिस्ट्रीज और डिपार्टमेंट्स में जॉब्स हैं।18 से 32 वर्ष तक के ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रारंभ तिथि 09 जून व आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई है।
करियर पावर कोचिंग आरडीसी के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ काउंसलर राहुल गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार के विभागों में (ग्रुप-बी) के पदों असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट आदि पर भर्ती होती है। (ग्रुप-सी) के पदों आडिटर, एकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट आदि पर भर्ती होती है। उम्मीदवारों का चयन दो-स्तरीय कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीई) के माध्यम से किया जाता है, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन दौर होता है।