हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति में सदस्य बनाये जाने पर संजीव गुप्ता ने सांसद अतुल गर्ग का आभार व्यक्त किया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- सांसद अतुल गर्ग के विदेशी दौरे से लौटने के पश्चात समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने उनके निवास जाकर हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति में सदस्य नामित किये जाने पर सांसद अतुल गर्ग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सांसद अतुल गर्ग सभी कार्यकर्ताओं का बहुत ध्यान रखते हैं। और किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्या है तो हमारे सांसद के घर के दरवाजे सदैव खुले रहते हैं। 

संजीव गुप्ता ने कहा कि इनकी इसी सादगी के कारण वह अपने क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय है। तथा मुझे हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य बनवाये जाने पर हमारा समस्त परिवार बडे़ भाईसाहब अतुल गर्ग का आभार व्यक्त करता है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेदी वाले और हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य संजीव मित्तल भी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post