रिपोर्ट :- अजय रावत
नई दिल्ली/ ग़ाज़ियाबाद:- अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र ० के पूर्व सदस्य व भाजपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने पहलगांव में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में पाकिस्तान द्वारा संचालित आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर भारतीय सेना की आपरेशन सिन्दूर द्वारा शक्तिशाली व संयमित पर कठोर कार्रवाई करने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके निवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट कर उनका अभिनंदन करते हुए व उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य से सभी देशवासियों का सिर गर्व से ऊँचा किया है एवं पाकिस्तान को मुंहतोड़ करारा जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ आपरेशन सिन्दूर जारी रहेगा। इस अवसर पर श्री सिंह के साथ ग़ाज़ियाबाद की राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई।