महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- महान समाज सुधारक एवं लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी (300वीं) जयंती के पावन अवसर पर, शिल्प उद्यान पार्क, गेट A, L.T. रोड, सैक्टर 23, संजय नगर, गाजियाबाद में प्रातः 11:30 बजे से मीठे पानी के शरबत वितरण का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और महारानी अहिल्याबाई होलकर के सेवा-भाव को जनमानस तक पहुँचाना था। समस्त क्षेत्रीय पाल, बघेल, धनगर समाज, सैक्टर 23 संजय नगर गाजियाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी समाज के बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दौरान प्रदीप चौधरी (भाजपा नेता व महानगर मीडिया प्रभारी), अजय शर्मा (स्थानीय पार्षद), पूरण सिंह पाल, डॉ. प्रवीण पाल, श्री पाल, रमेश चंद पाल, सुनील पाल, संतोष पाल, सुभाष पाल, तुमान सिंह पाल, कपिल पाल, अनिल पुंडीर, श्याम सुन्दर पटेल, नेपाल सिंह पाल, सतपाल, सियानंद पाल, महिपाल, कैलक्टर पाल, मनोज पाल, कमल पाल, सुनीता पाल, शिमलेश पाल, मिथलेश पाल, फूलवती बघेल आदि विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही।

विशेष आमंत्रण पर पहुंचे भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी और पार्षद अजय शर्मा ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर आयोजक मंडल के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भाजपा नेता प्रदीप चौधरी ने कहा, "महारानी अहिल्याबाई होलकर ने धर्म, न्याय और सेवा के मार्ग पर चलकर जो आदर्श स्थापित किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। समाज में उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।"

स्थानीय पार्षद अजय शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में कहा, "ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। महारानी अहिल्याबाई जैसी महान विभूतियों के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए इस प्रकार की पहल सराहनीय है। आयोजकों को इसके लिए बधाई देता हूँ।"

इस अवसर पर आयोजक मंडल की ओर से डॉ. प्रवीण पाल ने कहा, "महारानी अहिल्याबाई होलकर का जीवन सेवा, न्याय और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उनकी 300वीं जयंती के अवसर पर शरबत वितरण जैसे सेवा कार्य समाज में उनके मूल्यों को जीवित रखने का एक प्रयास है। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए समाज में समानता, भाईचारा और सेवा की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।"

Post a Comment

Previous Post Next Post