रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- रविराज मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी का मुकाबला यैलो फ्लैश के साथ हुआ। मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी 10 विकेट से विजयी रही। ट्राइडेंट स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही साबित किया और यैलो फ्लैश को 78 रन पर ही ढेर कर दिया।
दर्श 30 रन व पूरन के 20 रन के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया। प्रिंस गुप्ता, पृथ्वी तोमर व शब्बीर अख्तर ने 2-2 विकेट लिए। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के लिए 79 रन का लक्ष्य बेहद आसान साबित हुआ और टीम ने 9.2 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन बनाकर 10 विकेट से आसान जीत प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच आतिफ खान ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। वंश शर्मा 13 रन बनाकर नाट आउट रहे।