शहर विधायक संजीव शर्मा व उनकी पत्नी ऋतु शर्मा एवं आशीष अग्रवाल और रूबी अग्रवाल द्वारा बद्रीनाथ धाम में आयोजित भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव हुआ


◼️कथा व्यास अभिषेक भाई ने कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग का श्रवण करा भक्तों को मोहित किया



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- शहर विधायक संजीव शर्मा व उनकी पत्नी ऋतु शर्मा एवं आशीष और रूबी अग्रवाल द्वारा शिव बद्रिका धाम बद्रीनाथ में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। 25 मई से प्रारंभ हुई भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव हुआ तो बद्रीनाथ धाम भगवान कृष्ण के जयकार से गूंज उठा। कथा व्यास अभिषेक भाई जी बालाजी धाम आश्रम आगरा ने कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया तो हर कोई भाव विभोर हो गया। 

कथा व्यास अभिषेक भाई ने कहा कि भगवान कृष्ण ने धर्म और न्याय की रक्षा के लिए अवतार लिया। उनकी हर बाल लीला युगों योगों तक सभी को मोहित करती रहेगी और जीवन रूपी भव सागर से पार उतारती रहेगी। उन्होंने भजनों से भगवान के जनम की बधाई दी जिन पर भक्त घंटों झूमते रहे। विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में आयोजित भागवत कथा में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के प्रसंग का श्रवण कर जीवन सफल हो गया। यह भगवान की उन पर असीम कृपा है कि जो उन्हें ऐसा सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post