बाल भारती पब्लिक स्कूल ने टेनिस क्रिकेट चौंपियनशिप जीती




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- बाल भारती पब्लिक स्कूल रोहिणी नई दिल्ली मे आयोजित 12 वीं सब जूनियर दिल्ली स्टेट टेनिस क्रिकेट चौंपियनशिप बाल भारती पब्लिक स्कूल ब्रज विहार एनसीआर ने जीत ली। टीम ने फाइनल में जामिया ईस्ट दिल्ली को 37 रन से हराया। टीम कोच अनीस मलिक ने बताया कि बाल भारती पब्लिक स्कूल ब्रज विहार एनसीआर ने फाइनल में टॉस जीतकर 8 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन बनाए। 

माधव ने 28, अक्षय ने 37 व रयांस जैन ने 15 रन का योगदान दिया। जवाब मंें जामिया र्इ्रस्ट दिल्ली 6 ओवर में 45 रन बनाकर आउट हो गया। अद्वैत व अरजव जैन ने 3-3 तथा सिद्धार्थ महाजन ने 2 विकेट लिए। विजेता टीम को स्कूल में आयोजित समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य स्वपना नायर, एचओडी संगीता चौहान व हेड्मिस्ट्रस भावना गाबा ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य स्वपना नायर ने खिलाड़ियों को विजेता बनने की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे इसी प्रकार अपने प्रदर्शन से स्कूल का गौरव बढाते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post