रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सिटी फोरेस्ट राजनगर एक्सटेंशन पर चल रही एबीएस टी 20 सीरिज में लगान लायंस गाजियाबाद व वैनम इलेविन के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में लगान लायंस गाजियाबाद 3 विकेट से विजयी रहा। टीम ने 117 रन के टारगेट को 7 विकेट खोकर 43 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया। मैच में टॉस वैनम इलेविन ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम 15.5 ओवर में 116 रन पर पर आउट हो गई।
रिहान चौधरी ने 26 व साजिद ने 16 रन का योगदान दिया। अतिरिक्त रन के रूप में टीम को 26 रन मिले। सुशील जैन ने शानदार गेंदबाजी कारते हुए 3 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। लगान लायंस गाजियाबाद ने 12.5 ओवर में 7 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। पदम ने 43 रन बनाए। राजकुमार 12 व नवनीत शर्मा ने 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 4 लेकर लगान लायंस गाजियाबाद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सुशील जैन को दिया गया।