चारधाम यात्रा बद्री-केदार ‌हेली बुकिंग,‌ ‌वीआइपी दर्शन के नाम पर ‌ साइबर ठगो द्वारा श्रद्धालुओं से की ‌लाखों रुपए की ठगी




रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के विधिवत शुभारंभ होने के साथ ही साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं। चारधाम यात्रा पैकेज के नाम पर साइबर ठगों ने‌ कर्नाटक के श्रद्धालुओं को लाखों रुपयों का चूना लगा दिया। साइबर ठगों ने कर्नाटक के 17 तीर्थयात्रियों से 12 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए।      

चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं से ऑनलाइन हेली टिकट और रूम बुकिंग के साथ ही मंदिरों में वीवीआईपी दर्शन कराने का झांसा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक के मैसूर निवासी सुमति लाल पगारिया के मुताबिक, उनके परिवार के 17 सदस्यों ने हेलीकॉप्टर के जरिये चारधाम यात्रा का प्लान बनाया। पेशे से ज्वेलरी कारोबारी सुमति लाल ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर इससे संबंधित विज्ञापन दिखा। इसके जरिये एक व्यक्ति से संपर्क हुआ।खुद को बुकिंग एजेंट बताते हुए उक्त व्यक्ति ने चार दिन के पैकेज का प्रति यात्री 75 हजार चार्ज बताया। 

झांसे में आकर 17 यात्रियों के कुल 12 लाख 75 हजार रुपये सुमति लाल ने बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।उन्हें बकायदा बुकिंग स्लिप मिली। सभी तीर्थ यात्री तीन मई को सभी देहरादून पहुंचे। चार से यात्रा शुरू होनी थी। तीर्थ यात्रियों द्वारा मौके पर पहुंचकर एजेंट से संपर्क किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। पूछताछ की तो धोखाधड़ी का पता चला।एसपी जय बलोदी का कहना है कि पीड़ित यात्रियों ने एक महीने पहले कर्नाटक से ही बुकिंग कराई थी। पुलिस ने कथित बुकिंग एजेंट का नंबर ट्रैस किया, जो कोलकाता का निकला। यात्रियों के साथ हुई साइबर धोखाधड़ी की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है मामले में कर्नाटक पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post