अखिल भारतीय साहित्य परिषद् , गाज़ियाबाद के तत्वावधान में काव्य संध्या का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- अखिल भारतीय साहित्य परिषद्  गाज़ियाबाद के  तत्वावधान में  काव्य संध्या का आयोजन अमित्र थिएटर , पटेल नगर-2, गाज़ियाबाद में किया गया, इस  काव्य संध्या में  कविताओं, गीतों, और ग़ज़लों के तरह-तरह के विभिन्न पहलुओं जिनमें प्यार, मोहब्बत , देशभक्ति, सामाजिक सरोकार , माता-पिता पर काव्य के रंग बिखेरे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता- गजरौला से डॉ. मधु चतुर्वेदी, बुलंदशहर से आये मुख्य अतिथि-अरविन्द भाटी (महासचिव-उ.प्र.), अति विशिष्ट अतिथि-डॉ. रमा सिंह विशिष्ट अतिथि-डॉ. चेतन आनंद (महासचिव-मेरठ प्रान्त), अतिथि- डॉ. कमल किशोर भारद्वाज  बुलंद शहर से रहे। सबसे पहले कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रजवलन से किया गया इसके बाद सरस्वती वंदना ज्योति किरण राठोर ने अपने मधुर कंठ से मधुर आवाज से की, जिससे श्रोताओं का मन को मोह लिया,  इसके बाद बी. एल. बत्रा ‘अमित्र’   ने मंच की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी अतिथियों को मंचासीन कराया तदुपरांत सभी अतिथियों  का सम्मान मालार्पण से किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बी. एल. बत्रा अमित्र ने सभी कवियों एवं कवियत्रिओं का मंच से स्वागत सम्मान मालार्पण से करवाया गया। मंच संचालन का कार्य कीर्ति रतन ने बड़े ही बेहतरीन अंदाज में किया जहाँ पर एक के बाद एक शायर एवं शायराओं ने अपनी बेहतरीन उपस्थिति एवं प्रस्तुति अपनी रचनाओं के माध्यम से दर्ज कराई। यहाँ उन  सभी विशिष्ट साहित्यकारों, ग़ज़लकारों, गीतकारों  जिन्होंने अपना काव्य पाठ  किया।

कार्यक्रम अध्यक्षा-डॉ. मधु चतुर्वेदी, मुख्य अतिथि-अरविन्द भाटी (महासचिव-उ.प्र.), अति विशिष्ट अतिथि-डॉ. रमा सिंह(अन्तराष्ट्रीय कवयित्री),  विशिष्ट अतिथि-डॉ. चेतन आनंद (महासचिव-मेरठ प्रान्त),  अतिथि-डॉ. कमल किशोर भारद्वाज -बुलंदशहर, बी. एल. बत्रा ‘अमित्र’(सचिव -अध्यक्ष),   डॉ. (प्रोफेसर) कमलेश संजीदा (सचिव -संस्था) ,  डॉ. तूलिका सेठ(उपाध्यक्ष-संस्था), डॉ. राजीव पाण्डेय, चन्द्र भानु मिश्र, रमन ‘सिरोनवी’,  डॉ. मधु लता श्रीवास्तव, दुर्गेश अवस्थी, राजीव सिंघल, संगीता अहलावत, डॉ. रजनीश त्यागी ‘राज’, सोभा सचान, कीर्ति रतन, सोनम यादव, ज्योति किरण राठौर, सुप्रिया सिंह वीणा, सीमा सिकंदर,सीमा सागर शर्मा, पारो चौधरी, एवं बहुत सारे श्रोता उपस्तिथ रहे जिन्होंने काव्य संध्या में  कविताओं, ग़ज़लों एवं गीतों का भरपूर सरहाया, होसला अफज़ाई की एवं भरपूर आनंद उठाया। 

अंत में अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, गाज़ियाबाद के  डॉ. तूलिका सेठ (उपाध्यक्ष) ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, पूरे कार्यक्रम की समीक्षा प्रस्तुत की। अंत में जलपान से कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post