विलियम जूनियर हाईस्कूल में समर कैंप हुआ शुरू




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- वसुंधरा स्थित विलियम जूनियर हाईस्कूल में 24 दिवसीय समर कैंप शुरू हो गया। कैंप का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य नेहा डबास व प्रबंधक अशोक त्यागी ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्य नेहा डबास ने कहा कि समर कैंप से बच्चों को गर्मियों की छुटिटयों का सदुपयोग होता है। समर कैंप में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से उनका आत्मविश्वास बढता है, जिससे जीवन की हर चुनौती पर विजय प्राप्त कर अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलती है। 

प्रबंधक अशोक त्यागी ने कहा कि समर कैंप में बच्चों को अपनी रूचि के अनुरूप गतिविधि में भाग लेने का मौका मिलता है, जिससे उनकी प्रतिभा निखरती है। साथ ही उनका उत्साह बढता है और स्कूल खुलने पर पूरे मन से शिक्षा प्राप्त कर आगे बढते हैं। समर कैंप में बच्चे पेंटिंग, बेकार वस्तुओं से उपयोग वस्तुएं बनाना, डांस, योगा सीखने के साथ अनेक प्रकार के खेलों में भी भाग ले रहे हैं। स्कूल की अंशु शर्मा शबनम सैफी, शिवानी, निक्की गौतम आदि शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post