रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) जिसके माध्यम से भारत के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान जैसे आईआईएम, आईएमटी, एफएमएस दिल्ली आदि अपने यहां एमबीए में एडमिशन देते है। इस परीक्षा में राजनगर आरडीसी स्थित आईएमएस कोचिंग के अभी तक दर्ज़नो छात्रों ने कैट 2025 में अच्छा परसेंटाइल लाकर इन्ही प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना चयन सुनिश्चित किया है जिसमे कल घोषित हुए परिणामों में आईएमएस कोचिंग आरडीसी के क्षितिज गोयल का चयन आईआईएम लखनऊ में व जतिन भसीन का चयन आईआईएम इंदौर, आईआईएम मुंबई एवं आईआईएफटी दिल्ली में हो गया है।
सफलता की इस कड़ी में अब तक आरडीसी स्थित आईएमएस कोचिंग में गाज़ियाबाद के नंदेश सिंघल को आईआईएम (शिलांग, नागपुर, उदयपुर), अनुष्का चौधरी को आईआईएम (रायपुर, रोहतक) एवं आईएमटी गाज़ियाबाद, कृतिका सिंघल को आईएमटी गाज़ियाबाद, सक्षम गोयल को आईआईएम (शिलांग, उदयपुर), तरंग अग्रवाल को आईआईएम रायपुर एवं अन्य कई छात्रों को अब तक आईआईएम एवं अन्य प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन मिल चुका है।
आईआईएम कोलकाता एलुमनाई राहुल गोयल ने बताया कि आईआईएम व उसके जैसे संस्थानों में एडमिशन मिलना गर्व की बात होती है एवं यह पहले ही करीब करीब तय हो जाता है कि इस बच्चे को वहा से शिक्षा पूरी करने के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कितने लाख का पैकेज मिलेगा। इन छात्रों ने कठोर परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है. राहुल गोयल ने बताया कि अभी भी दर्ज़नो छात्र अपने परिणाम का इंतज़ार कर रहे है जिनका नाम अभी आईआईएम एवं ऐसे संस्थानों में वेट लिस्ट में है और जल्द ही इन छात्रों को भी सुखद परिणाम मिलेंगे।