रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- बाडीकेयर कप नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले मे एचसीए पायनियर ने सुपर ओवर मे गोल्डन हाकस को 10 रन से पराजित कर फाइनल मे प्रवेश किया। टास जीत कर एचसीए पायनियर ने वर्षा बाधित मैच मे पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया गोल्डन हाकस के बल्लेबाज केशव सिह 44 रन, अंकित कुमार 52 रन व कुणाल शर्मा 40 रन ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का योग निर्धारित 25 ओवर मे 222 रन पंहुचाया । लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एचसीए पायनियर के बल्लेबाज अर्श कबीर 65 रन व सामंत जाखड के धुआंधार 82 रनो से स्कोर 222 पंहुचाया परन्तु 222 रन पर निर्धारित 25 ओवर समाप्ति के कारण मैच टाई हो गया।
टाई मैच के सुपर ओवर मे पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीए पायनियर ने 20 रन 1 विकेट खो कर बनाये जिसमे जसमीत नैन ने अविजित 15 व अर्श कबीर ने 05 रन बनाए। जिसे प्राप्त करने के प्रयास मे गोल्डन हाकस 10 रन बना पायी। फलस्वरूप एचसीए पायनियर ने 10 रन से मैच जीत लिया। सेमीफाइनल मे पराजित गोल्डन हाकस के सभी खिलाडियो व प्रशिक्षक को 1-1 बैग व किट देकर प्रोत्साहित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सामंत जाखड को श्री इन्द्रजीत सिंह व श्री विशाल शर्मा ने संयुक्त रुप से प्रदान किया, संचालन पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह ने किया।
प्रमुख स्कोर ÷
गोल्डन हाकस: 222 रन 9 विकेट पर 25 ओवर मे।
केशव सिंह 44 रन ( 8 चौके, 1 छका)
अंकित कुमार 52 रन ( 6 चौके, 3 छके)
कुणाल शर्मा 40 रन ( 3 चौके , 2 छके)
पीयूष चौधरी, विवेक तिवारी, व साहिल ढल ने 2-2 विकेट लिए।
एचसीए पायनियर: 222 रन 9 विकेट पर 25 ओवर मे।
अर्श कबीर 65 रन (8 चौके ,2 छके)
सामंत जाखड 82 रन ( 5चौके,7 छके)
दिविज प्रकाश ने 3 व निर्भय डागर ने 2 विकेट लिए।
सुपर ओवर विवरण÷
एचसीए पायनियर : 20 रन 1 विकेट पर
जसमीत नैन 15 रन( 2 छके) अविजित
अर्श कबीर 05 रन
गोल्डन हाकस:10 रन
केशव सिह 7 रन (1छका)
कल प्रातःकाल दूसरा सेमीफाइनल
नोएडा वंडरस व एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली के मध्य खेला जाएगा।