टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने दीवान क्रिकेट अकैडमी को हराया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व दीवान क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच हुआ। 40 ओवर के इस मैच को टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने आसानी से 155 रन से जीत लिया। मैच में टॉस जीतकर दीवान क्रिकेट अकैडमी ने टीपीजी क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंण दिया जिसने 40 ओवर में 6 विकेट पर 306 रन का स्कोर बना डाला। 

मैन ऑफ द मैच पार्थ गोस्वामी ने 138 रन की शतकीय पारी खेली। उदय शर्मा ने शानदार 88 रन बनाए। भुवनेश्वर प्रताप सिंह ने 3 विकेट लिए। 307 रन के लक्ष्य के जवाब में दीवान क्रिकेट अकैडमी 28.4 ओवर में 151 रन पर ही आउट हो गई। अभिषेक ने 37, भुवनेश्वर प्रताप सिंह ने 28 रन व विश्व विजय औझा ने 26 रन का योगदान दिया। आयुष आनंद, बिकास पाणिग्रही ने 2-2 विकेट लिए। पार्थ गोस्वामी व उदय शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post