अद्वैत पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों व आरएनटी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- अद्वैत परिवार फाउंडेशन द्वारा संचालित अद्वैत पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए आरएनटी पब्लिक स्कूल के सहयोग से  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल बच्चों ने भारत माता की जय से सभी के अंदर देशभक्ति का जोश भर दिया। श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन की निदेशिक निधि देवेश्वर ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर  राजनगर एक्सटेंशन के लिए रवाना किया। रैली में सबसे आगे अद्वैत पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों हाथों में स्लोगंस लिखी तख्ती लिए हुए थे। 

अद्वैत पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों व आरएनटी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मेरा भारत महान, भारत माता की जय व आन देश की शान देश की देश की यह पहचान है, तीनों रंगों से रंगा झंडा अपनी यह शान हैष् जैसे नारों के साथ रैली को आगे बढ़ाया। संस्था के संस्थापक महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने सभी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी। यात्रा में मनीराम पाठक, श्याम सुंदर साहनी, शेखर यादव, सुनीता, अद्वैत  पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ, आरएनटी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post