रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुरूकुल द स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के साथ अपने स्टार्टअप्स की शुरूआत भी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने कई प्रॉडक्टस बनाए हैं, जिनमें जूट बैग, बोतल, चाकलेट आदि शामिल हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने बताया कि स्कूल के संस्थापक निदेशक सचिन वत्स की सोच है कि स्कूली लाइफ में ही बच्चों को स्टार्टअप्स के बारे में बताकर प्रॉडक्ट बनाने की जानकारी दी जाए तो यह बहुत बेहतर कदम होगा क्योंकि स्कूल लाइफ में बच्चे के अंदर सीखकर करने की ललक अधिक होती है।
इसी के चलते व्हाइट कैनवस इंडिया की यंग सीईओ इनिशिएटिव, स्कूल के एंटरप्रेन्योरियल क्लब, सस्टेनेबिलिटी क्लब, स्कूल काउंसिल के सहयोग से यंग फाउंडर्स प्रोग्राम शुरू किया है। प्रोग्राम के पहले बैच ने स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए आकर्षक जूट बैग, गिलास, बोतल के साथ चाकेलट भी बनाई है।इ चाकलेट के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण से मार्क भी खुद ही प्राप्त किया। बच्चों द्वारा बनाए गए प्रॉडक्टस की पहले स्कूल व उसके बाद शहर के अन्य स्कूल कॉलेजों व फिर अन्य शहरों में बिक्री की जाएगी। यंग फाउंडर्स प्रोग्राम के दूसरे बैच की शुरूआत भी हो गई, जिसके लिए 100 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।