न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर डे धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण स्कूल के बच्चों द्वारा अपनी माताओं के सम्मान में प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम रहे। समारोह में बच्चों की माताएं अतिथि रहीं और उन्होंने ही समारोह का उदघाटन किया। 

स्कूल की निदेशक मुनीष अग्रवाल ने पूरी सृष्टि में सबसे महान मां ही है। उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है, क्योंकि वहीं जीवनदायिनी है और वहीं बच्चों का पग-पग पर सहारा बनकर उन्हें जीवन रूपी जंग से लडकर उस पर विजय प्राप्त करना सिखाती है। 

स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि सम्पूर्ण जगत में मां के समान धैर्यशाली, त्यागमयी, मजबूत व अन्नपूर्णा कोई नहीं है। बच्चे की पहली शिक्षिका उसकी मां होती है और वहीं उसे उंगली पकडकर चलना सिखाती है। नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की माताओं ने भी अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post