श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र में श्री ऋषभॉचल स्थापना दिवस एवं 27वॉं ऋषभदेव पुरस्कार समर्पण समारोह का आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र में श्री ऋषभॉचल स्थापना दिवस एवं 27वॉं ऋषभदेव पुरस्कार समर्पण समारोह 26 मई 2025 को बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन, मंगल कलश स्थापना, जिनवाणी स्थापना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:
- ऋषभदेव पुरस्कार: इस अवसर पर ऋषभदेव पुरस्कार, ऋषभॉंचल पुरस्कार, मातृ छाया सम्मान, धर्म संवर्द्धन सम्मान, आदि समाज के व्यक्तियों को प्रदान किए जाएंगे।

- गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति: पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत और उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता के साथ-साथ अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग:
- जैन समाज के प्रवक्ता: जैन समाज के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अजय जैन ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि यह कार्यक्रम समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

- सहयोगी व्यक्तियों के नाम: धरमपाल जैन, विनय जैन, अशोक गोयल जैन, जीवेन्द्र जैन, अतुल जैन मेरठ, राकेश जैन हाँसी वाले, अजय जैन पत्रकार, प्रदीप जैन सन्मति, सुधीर जैन कानूनगो, प्रदीप जैन उपहार घर, हेम चंद जैन, आर सी जैन आर्किटेक्ट, जे के जैन शामली विशेष सहयोग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post