अर्ह ध्यान योग शिविर का आयोजन गाजियाबाद में 25 मई को होगा: अजय जैन/प्रदीप जैन

            अजय जैन                        प्रदीप जैन 




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति कविनगर एवं ओम अर्हं सोशल वेलफेयर फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के सानिध्य में अर्ह ध्यान योग 25 मई दिन रविवार समय प्रात: 5 बजे से रामलीला मैदान कवि नगर गाजियाबाद में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें गाज़ियाबाद ही नहीं दूर दराज़ के राज्यों और क्षेत्रों से हज़ारों धर्मप्रेमी बंधु शिरकत करेंगे। 

यह जानकारी जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन व मंदिर समिति के मंत्री प्रदीप जैन ने संयुक्त रूप से दी।
जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि योग स्वस्थ तन,प्रसन्न मन,निर्मल चेतन की यात्रा है। आज अर्हं ध्यान योग की यह यात्रा देश विदेश के करोड़ों लोगों के जीवन का कायाकल्प कर रही है इसी कड़ी में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति कविनगर गाज़ियाबाद की ओर से कविनगर के रामलीला मैदान में निःशुल्क अर्हं ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से जो टेंशन तनाव और तमाम शारीरिक बीमारियां उत्पन्न हो रही है वे लोग अर्हं ध्यान योग शिविर में शामिल होकर के तनाव अटेंशन आदि से छुटकारा पाकर जीवन में शांति प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रत्येक व्यक्ति को आज के इस दौर में ध्यान और योग ज़रूर करना चाहिए इसी उद्देश्य से लोगों को जागृत करने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है।इस शिविर में मुख्य रूप से कविनगर जैन मंदिर के अध्यक्ष सुभाष मंत्री प्रदीप जैन,जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन,सुखवीर जैन सुनील जैन अशोक जैन फ़क़ीर चंद जैन प्रद्युम्न जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। आप सभी सपरिवार इस योग शिविर में अवश्य शामिल होकर इस अवसर का फ़ायदा लें जो आपके जीवन के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post