रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा प्रथम मेजर सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के आयोजन का दायित्व गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन को सौंपा गया है। यह टूर्नामेंट 29 मई से 31 मई तक सिटी क्लब गोल्फ लिंक, लैंडक्राफ्ट के बैडमिंटन एरीना में आयोजित होगा।
टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण:
- प्रतिभागी खिलाड़ी: प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 200 बालक-बालिका खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है।
- टेक्निकल टीम: टूर्नामेंट का संचालन यूपीबीए से नियुक्त टेक्निकल टीम करेगी, जिसमें चीफ रेफरी गोरखपुर से श्री अजय सिंह और डिप्टी कंट्रोलर कानपुर के अरशद अहमद शामिल होंगे।
- मुख्य अतिथि: प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अजीत पाल त्यागी, विधायक मुरादनगर होंगे और समारोह की अध्यक्षता गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल करेंगे।
पुरस्कार और शटल:
- पुरस्कार राशि: विजेताओं को कैश प्राइज मनी एक लाख रुपये निर्धारित है।
- शटल: सम्पूर्ण प्रतियोगिता में योनेक्स एएस-2 शटल प्रयोग की जाएगी।
आयोजन समिति:
- अध्यक्ष/सचिव: अध्यक्ष ललित जायसवाल, सचिव नरेन्द्र शर्मा गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन ने बताया कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर होगा।