रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ अंबेडकर की जयती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। विधायक संजीव शर्मा, प्रदेश मंत्री नरेंद्र कश्यप, महापौर सुनीता दयाल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, जिलाधिकारी दीपक मीणा आदि ने डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने नयवुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को जीवन में उतारकर ही समाज में समरसता, एकरूपता व समानता की स्थापना की जा सकती है। जाति-पाति, अमीर-गरीब के भेद को मिटाकर आपसी एकता व भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है।