वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ किकेट 4 विकेट से जीता




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- दूसरे गंगाराम मैमोरियल किकेट टूर्नामेंट अंडर 15 के लीग मैच में मंगलवार को वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ किकेट का मुकाबला एनडी क्रिकेट अकैडमी से हुआ। मैच में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ किकेट ने एनडी क्रिकेट अकैडमी को 4 विकेट से हरा दिया। पीसी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में एनडी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाए।  हर्षित अत्री ने 41 रन, नैतिक त्यागी ने 38 रन व शौर्य बिष्ट ने 32 रन का योगदान दिया। 

यजुर तेवतिया व अभिषेक राय ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ किकेट ने 30.2 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। यजुर तेवतिया ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 70 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। आरव ढल ने 29 व नवनीत ने 21 रन का योगदान दिया। टीम को 41 अतिरिक्त रन भी मिले। जोहन त्यागी को 2 विकेट मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post