पीस पार्टी ने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी को उपचुनाव में दिया अपना समर्थन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष हाजी नाजिम ने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी को गाज़ियाबाद सदर 56 पर उपचुनाव में अपना समर्थन देने की घोषणा की। हिंडन बिहार मे हुई नुक्कड़ सभा में उमडा जन सैलाब आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद और सत्यपाल चौधरी की मौजूदगी में पीस पार्टी के जिला हाजी नाजिम ने  समर्थन देते हुऐ कहाँ की हमें चौधरी पर विश्वास है की आम जनता की मूल भूत समस्याओ को समझेंगे और उनका निर्वाहन करेंगे।

पीस पार्टी के महानगर अध्यक्ष शान प्रधान ने कहाँ की जो लोग पीस पार्टी पर विश्वास करते है और आस्था रखते है वह एक एक लोग आजाद समाज पार्टी को वोट करेंगे। इस अवसर पर हाजी नाजिम ने कहा, "हम सत्यपाल चौधरी की नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना से प्रभावित हैं। हमें विश्वास है कि वे गाज़ियाबाद सदर 56 के लोगों के हित में काम करेंगे।"
सत्यपाल चौधरी ने इस समर्थन के लिए हाजी नाजिम और पीस पार्टी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हमें इस समर्थन से और भी मजबूती मिलेगी। हम गाज़ियाबाद सदर 56 के लोगों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

इस समर्थन के साथ, आजाद समाज पार्टी और पीस पार्टी ने गाज़ियाबाद सदर 56 में एक मजबूत गठबंधन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे,bअफजल सैफी,मुबारकअली, शकील अहमद, समशेर, दानिश, आफ़ताब, चंद्रशेखर मौर्य, नदीम आदि लोग थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post