◼️संजीव शर्मा के भव्य रोड शो ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया: अतुल जैन
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- शहर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है और कल उसके प्रचार का अंतिम दिन था भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कल एक रोड शो का आयोजन किया था जिसमें पार्टी के सांसद मंत्री गण मेयर विधायक गण विधान परिषद सदस्य के साथ-साथ वरिष्ठ नेता गण और बड़ी भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
बजरिया से प्रारंभ हुआ रोड शो घंटाघर गोल मार्केट चोपला मंदिर होते हुए नवयुग मार्केट पर इसका समापन हुआ व्यापारियों ने रास्ते भर हजारों की संख्या में विभिन्न स्थानों पर संजीव शर्मा और सांसद मंत्री गण मेयर विधायक विधान परिषद सदस्य इत्यादि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत और सम्मान किया व्यापारियों में मतदाताओं में और कार्यकर्ताओं में जोश देखने लायक था।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने भी शामिल होकर संजीव शर्मा का स्वागत किया और सभी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके भारी बहुमत से विजय दिलाने की अपील की । कल का रोड शो अभूतपूर्व रहा।