स्टेप टू स्टारडम के माध्यम से प्रतियोगियों ने दिखाई नृत्य एवं गायन मे प्रतिभा





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- कांयका डांस अकादमी द्वारा नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का कार्यक्रम स्टेप टू स्टारडम आयोजन रिलायबल इंस्टीट्यूट आफ लॉ के सभागार में किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर  के 200 से अधिक प्रतियोगियों ने प्रतिभा किया। स्टेप टू स्टारडम कार्यक्रम  में नृत्य के माध्यम से प्रतियोगियों ने पुराने और नए गानों पर नृत्य करते हुए सबका मन मोह लिया। इसी दौरान गायन के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगियों ने पुराने फिल्मी गानों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम की आयोजक खुशी शर्मा ने बताया कि डांस प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग के अलग-अलग ग्रुपों में आयोजित की गई  वही गायन प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयुर्वेद की गई थी जिसमें दिल्ली एनसीआर से 200 से अधिक प्रतियोगी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशु गोस्वामी आजाद खान एवं पंडित ज्ञानेंद्र शर्मा रहे। वही कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सोनू एसडी, शिवानी सिंह, काजल, वरुण सेन, सोनिया शर्मा  थे।जबकि कार्यक्रम का संचालन साक्षी और तुषार ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post