रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश के प्रभारी मान्य समसुद्दीन राइन द्वारा बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग के चुनाव कार्यालय से रोड शो का शुभारंभ विजयनगर से किया जहां पर बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और फिर रोड शो चाणक्य चौक पर वैश्य समाज के आकाश गर्ग, विकास गर्ग अन्य के द्वारा स्वागत किया गया राजकीय स्कूल पर जाटव समाज द्वारा मांगेराम जाटव पूर्व जिला अध्यक्ष, रमेश रमन, देशराज जाटव, हंसराज ने स्वागत किया। पार्षद वेद प्रकाश द्वार सेन चौक पर सभी अतिथियों ने महर्षि सेन मूर्ति पुष्पांजलि की सेन समाज के लोगों ने पी एन गर्ग का स्वागत किया राजकुमार सेन, राम अवतार सेन, विजय सेन, ने फूलमाला से स्वागत किया।
विजयनगर बाईपास पर मुस्लिम समाज के बुजुर्गों के साथ मुन्नवर चौधरी असलम अल्वी, फारूक सैफी द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया सुरेश पाल के नेतृत्व में प्यारे मोहन पाल अजीत पाल द्वारा स्वागत किया गया एच.पी. पेट्रोल पंप भीम नगर पर पंकज कश्यप ओमप्रकाश कश्यप रमेश कश्यप आदि ने स्वागत किया। रोड शो सिद्धार्थ विहार पर पंकज शर्मा के नेतृत्व में धीरज शर्मा मनमोहन शर्मा आदि ने स्वागत किया रोड शो विजय नगर चुनाव कार्यालय से मुख्य मार्गो से होते हुए जय भीम पार्क बागू में जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गया जहां पर मुकेश एडवोकेट, मुकुट लाल करण, अमन गौतम पाल सत्येंद्र अरुण समाजसेवी राजू सिंह योग सिंह के द्वारा बड़ी फूल माला से स्वागत किया मीटिंग में बहुजन गायक मनजीत मेहरा लोक गायक अपने गानों से शमा बांधते हुए अपनी प्रस्तुति दी।
मीटिंग में मुख्य अतिथि शमसुद्दीन राइन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी गाजियाबाद विधानसभा के प्रत्याशी पी एन गर्ग और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष दयाराम स ने की मंच का संचालन नरेंद्र मोहित ने किया से रवि जाटव, नरेंद्र मोहित, ओमवीर सिंह, कुलदीप जाटव डॉक्टर मुजाहिद हुसैन, दयाराम सेन, आनंद चौधरी, वीरेंद्र जाटव, राजकुमार सेन, संजय एड. जे पी भाई, सुरेश पाल, एड. गंगा शरण बबलू, नरेश जाटव, कल्लू कुरैशी, परवेज गोलू, मुनव्वर चौधरी, रमेश रमन, ओमप्रकाश कश्यप, नरेश गौतम, मोहित, लोकेश गौतम लखमी चंद, रीना, शारदा सिंह, अमन भाई, राजू भाई राहुल जाटव अशोक सेठ, विनोद कर्दम, मलखान सिंह, अरुण सतपाल देशराज, देवराज, रामवीर प्रजापति, पंकज शर्मा, द्रोपति प्रमोद सागर, मुकेश पार्षद हिमांशु गर्ग, आकाश गर्ग तिलक चौधरी, हरि दत्त, पहलवान आदि उपस्थित रहे।