उपनिर्वाचन में रिटर्निंग अधिकारी के बदलाव, मनोज कुमार पुष्कर की जगह सुधीर कुमार होंगे रिटर्निंग अधिकारी





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ की अधिसूचना के द्वारा नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड सं० 19 व वार्ड सं0 21 के रिक्त पार्षद पद के उपनिर्वाचन समय सारणी निर्गत की गयी थी। उक्त के क्रम में उपनिर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु इस कार्यालय के आदेश में रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को पदाभिहित किया गया था। 

उक्त आदेश में अपरिहार्य कारणों से आशिक संशोधन करते हुए पूर्व में पदाभिहित किये गये रिटर्निंग अधिकारी का मनोज कुमार पुष्कर जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद की जगह वर्तमान में पदाभिहित किये गये रिटर्निंग अधिकारी सुधीर कुमार जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी गाजियाबाद रहेंगें, उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगे। उपरोक्त अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० के निर्धारित कार्यक्रमानुसार / नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न करायेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post