◼️जिहाद की भयानक विभीषिका के विरुद्ध नारी शक्ति का जयघोष
◼️शिवशक्ति धाम डासना में हुई महाकाली वाहिनी की स्थापना
◼️लव जिहाद सहित जिहाद के हर रूप से लड़ने को तैयार होगी महाकाली वाहिनी
◼️ऋषिकेश में होगा पहला लव जिहाद मिटाओ बेटी बचाओ सम्मेलन
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- डॉ उदिता त्यागी ने शिवशक्ति धाम डासना गाजियाबाद में हिंदू बेटियों के विरुद्ध हो रहे जिहादी षड्यंत्रों को मिटाने के लिए महाकाली वाहिनी की स्थापना की।यह संस्था संपूर्ण विश्व की महिलाओं को जिहाद से लड़ने के लिए जागरूक करेगी।
संस्था की स्थापना करते समय डॉ उदिता त्यागी ने बताया कि हमारा धैर्य अब जवाब दे चुका है। अब हम और अपनी बेटियों की दुर्गति देखने को तैयार नहीं हैं। अब हमारा प्रयास विश्व की हर हिंदू नारी में महाकाली तत्व को जगाना है। जिससे कि हमारी महिलाएं महाकाली बनकर अपने घर,बेटी और परिवार की रक्षा कर सके।
उन्होंने यह भी बताया कि महाकाली वाहिनी एक गैर राजनैतिक संगठन होगा जो हर हिन्दू महिला को इस्लाम के जिहाद के सच से अवगत कराएगा। इस संगठन का मुख्यालय शिवशक्ति धाम डासना में ही होगा।महाकाली वाहिनी देवभूमि के ऋषिकेश में अपना पहला लव जिहाद मिटाओ बेटी बचाओ सम्मेलन करेगी जिसमें संपूर्ण भारत की प्रमुख हिन्दू महिलाओं को निमंत्रित किया जाएगा।
डॉ उदिता त्यागी ने यह बताया कि महाकाली वाहिनी के साथ प्रमुख उद्देश्य होगे परंतु आवश्यकता पड़ने पर महाकाली वाहिनी और भी कार्य करेगी।
महाकाली वाहिनी के सात प्रमुख उद्देश्य :
1.सम्पूर्ण विश्व की नारियों को माँ महाकाली के आध्यात्मिक और धार्मिक के विषय में सही जानकारी देकर उन्हें महाकाली की उपासना के लिए प्रेरित करना।
2.सनातन धर्म की मूल अवधारणा से मातृशक्ति को अवगत करा कर उन्हें सनातन धर्म की का पालन और रक्षा के लिए प्रेरित करना
3.महिलाओं को सनातन धर्म की मूल इकाई परिवार के विषय मे शिक्षित करके उन्हें परिवार को बढ़ाने, ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे करने और परिवार को मजबूत करने के लिए प्रेरित करना।
4.महिलाओं को इस्लामिक षडयंत्रो जैसे जिहाद और लव जिहाद के विषय मे जागरूक करना और इन षडयंत्रो के मुकाबले के लिये मानसिक रूप से सबल बनाना
5.मातृशक्ति को आत्मरक्षा और परिवार की रक्षा का प्रशिक्षण देना
6.महिला गुरुकुल की स्थापना
7.महिला वृद्धाश्रम की स्थापना
आज के कार्यक्रम में पार्षद शीतल चौधरी,कादम्बरी कौशिक,निशि त्यागी,पायल खत्री,रीना त्यागी,ऋचा शर्मा,मंजू श्रीवास्तव,मोनिका गुप्ता,डॉ श्वेता शर्मा,डॉ संध्या कौशिक,डॉ ममता त्यागी,अनुष्का कुमारी,रागिनी कनौजिया,विमल पाल